रियो ओलम्पिक (जिम्नास्टिक) : वॉल्ट के फाइनल में पहुंचीं दीपा

रियो डी जेनेरियो, 8 अगस्त| ओलम्पिक खेलों की जिम्नास्टिक स्पर्धा में हिस्सा लेने वाली 52 वर्षो में पहली भारतीय महिला एथलीट दीपा कर्माकर ने रविवार को ब्राजील की मेजबानी में चल रहे ओलम्पिक खेलों में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया। कलात्मक जिम्नास्टिक स्पर्धा के क्वालिफिकेशन सबडिवीजन-3 में दीपा का ओवरऑल प्रदर्शन तो औसत रहा, लेकिन वॉल्ट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली।

फाइल फोटो आईएएनएस : दीपा कर्माकर

दीपा ने वॉल्ट में 14.850 का स्कोर करते हुए छठा स्थान हासिल किया और वॉल्ट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

दीपा ने वॉल्ट में बेहद कठिन माने जाने वाले प्रोदुनोवा को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और रियो-2016 में ऐसा करने वाली वह एकमात्र जिम्नास्ट रहीं।

हालांकि दीपा का ऑल अराउंड प्रदर्शन औसत रहा और उन्होंने 51.665 का स्कोर करते हुए 36 प्रतिभागियों में 27वां स्थान हासिल किया।

–आईएएनएस