रियो डी जनेरियो, 9 अगस्त (आईएएनएस)| छह बार के ओलम्पिक पदक विजेता उसेन बोल्ट ने माना है कि डोपिंग के आरोपियों के रहते इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह अपना खिताब बचा पाएं। अपने आखिरी ओलम्पिक में बोल्ट 100, 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने उतरेंगे।
हालांकि उनकी नई चुनौती 200 मीटर में बनाए गए 19.19 सेकेंड के अपने ही विश्व रिकार्ड को तोड़ना है।
स्वर्ण पदक विजेता जमैका के उसैन बोल्ट फोटो: सिन्हुआ /गोंग लेई / आईएएनएस
रियो से पहले रूस के डोपिंग स्कैंडल की काफी चर्चा थी। बोल्ट के प्रतिद्वंद्वी जस्टीन गाटलीन और लाशॉन मेरिट दोनों ही डोपिंग के चलते प्रतिबंध झेल चुके हैं।
स्काई स्पोर्ट्स ने बोल्ट के हवाले से लिखा है, “जीवन में किसी भी बात की गारंटी नहीं है। मैं वहां जाऊंगा और प्रदर्शन करुं गा, मुझे किसी भी बात की फिक्र नहीं है। मैं वहां बस मुकाबला करुं गा।”
बोल्ट का यह जवाब उस सवाल पर आया था जिसपर उनसे पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है कि स्प्रिंट मुकाबला ड्रग की चपेट से बाहर रहेगा।
29 वर्षीय बोल्ट ने दोबारा इस बात की पुष्टि की है कि वह इस ओलम्पिक के बाद संन्यास ले रहे हैं।
Follow @JansamacharNews