लन्दन, 04 जुलाई। ब्रिटिश प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव्स पार्टी के नेता, ऋषि सुनक ने यॉर्कशायर निर्वाचन क्षेत्र में अपना वोट डाला, सुनक लेबर पार्टी के कीर स्टारमर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
ब्रिटेन में होरहे आम चुनाव (UKElection2024) में बड़ी संख्या में पंजाब मूल के 20 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके साथ ही पंजाबी मूल के वोटरों की संख्या भी 10 लाख से अधिक है।
सुनक ने मतदाताओं से एक्स पर कई पोस्ट्स में कहा है कि अब लेबर पार्टी के बहुमत को रोकने का समय आ गया है। लेबर पार्टी को वोट देने का मतलब है कि आपके बाकी जीवन में उच्च करों का भुगतान करना होगा।
दूसरी ओर यहाँ यह प्रचार किया जा रहा है कि ऋषि सुनक ने अपने करीबी लोगों से कहा है कि उन्हें आज के चुनावों में अपनी सीट खोने का डर है।
लेबर पार्टी के उम्मीदवार और नेता कीर स्टारमर ने कहा है कि चाहे आप कहीं से भी आते हों, आपको आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। कल्पना कीजिए, आपके बच्चों को सफल होने का अवसर मिल रहा है।
उन्होंने कहा यह बदलाव के लिए वोट करने का आपका अवसर है।
Image: Courtesy X
Follow @JansamacharNews