जम्मू कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी गोलाबारी जारी है। इस गोलाबारी के दौरीन सेना के एक जवान मंदीप सिेह शहीद होगए हैं जबकि एक नाबालिग लड़के सहित दो नागरिकों की मौत हो गई है। दो सुरक्षाकर्मियों सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है।
इस बीच आज भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से पाकिस्तान में आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकाने नष्ट करने पर ध्यान देने का आग्रह किया।
जम्मू कश्मीर में बीएसएफ के जवान पाक सेना की सीमा पार से की जारही गोलाबारी का सही जवाब दे रहे है। जम्मू क्षेत्र के सभी पांच सीमावर्ती जिलों में नागरिक सीमाओं पर पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टारों से गोले बरसाये हैं।
सीमावर्ती आबादी का एक बड़ा हिस्सा राहत शिविरों में सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।
Follow @JansamacharNews