देश में ऑटोमाबाइल क्षेत्र में हुई वृद्धि की तुलना में सड़कें नहीं : गडकरी

हैदराबाद, 17 दिसंबर (जस)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को हैदराबाद में भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) के 77वें वार्षिक सत्र का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘देश में ऑटोमाबाइल क्षेत्र में 22 प्रतिशत की दर से बढ़ोत्तरी हो रही है जबकि उसकी तुलना में सड़कें नहीं हैं।’’

गडकरी ने कहा कि देश का 40 प्रतिशत यातायात राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरता है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात के दबाव के कारण हर साल लगभग पांच लाख दुर्घटनाएं होती हैं और लगभग डेढ़ लाख लोग उन दुर्घटनाओं में मौत के शिकार होते हैं। यह बड़े खेद का विषय है। उन्होंने इन दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों पर जोर देते हुए इंजीनियरिंग समुदाय का आह्वान किया कि वे सडकें बनाते समय रोड सेफ्टी पर अधिक जोर दें।

17122012-nitin-gadkari-reasing-the-releasing-the-souvenir-at-the-inauguration-of-the-indian-road-congress-77th-annual-session-in-hyderabad

आईआरसी के 77वें वार्षिक सत्र के उदघाटन के अवसर पर स्मारिका का लोकार्पण करते हुए नितिन गडकरी। साथ में हैं आईआरसी के महासचिव सज्जन सिंह नाहर (बाएं से दूसरे)।

उन्होंने आईआरसी का आह्वान करते हुए कहा कि इस संस्था को इस तरह के डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने पर जोर देना चाहिए कि जिससे सड़क निर्माण सुरिक्षत और सुगम हो।

गडकरी ने आईआरसी के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि समय बदल गया है और हमें सड़क निर्माण के काम को करते समय उसकी उपयोगिता पर भी ध्यान देना चाहिए मसलन बिजली, संचार, गैस, पानी आदि की लाइनें भी सड़क के साथ-साथ बनाई जा सकती हैं।

उन्होंने बताया कि कर्नाटक में सड़क निर्माण में हमने नए प्रकार की ‘यूटीलिटी’ को जोड़ा है और सड़कों के किनारे ऑयल पाइप लाइनों को बनाकर उनके द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान तेल भेजने की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समय के आवश्यकता के अनुरूप कुछ नया करके दिखाने की जरूरत है। यह इंजीनियरिंग समुदाय के लिए महत्वपूर्ण है।

मंत्री ने कहा कि उनके मंत्रालय द्वारा लिया गया पहला फैसला राष्ट्रीय राजमार्गो की लंबाई बढ़ाकर दो लाख किलोमीटर करना था। उन्होंने कहा, “हम 1.65 लाख किलोमीटर सड़क को पहले ही राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर चुके हैं और आने वाले वक्त में हम इसमें और 35 हजार किलोमीटर जोड़ रहे हैं।”

गडकरी ने दावा किया कि जब उन्होंने मंत्री के रूप में इस विभाग की कमान संभाली, 3.75 लाख करोड़ रुपये लागत की 403 परियोजनाएं भूमि अधिग्रहण में विलंब, पर्यावरण व वन्य मंजूरी के कारण रुकी हुई थीं।

उन्होंने कहा कि 95 फीसदी परियोजनाओं का काम नए डीपीआर के साथ शुरू हो गया है।

मंत्री ने निर्माण की कीमत कम करने तथा सड़कों की गुणवत्ता में सुधार के लिए नवाचार तथा शोध पर जोर दिया।

इससे पूर्व इस सत्र के लिए खासतौर से सजाए गए हैदराबाद के हाईटेक सिटी में आईआरसी के महासचिव सज्जन सिंह नाहर ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा शिपिंग मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत करते हुए आईआरसी के द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। नाहर ने मंत्री जी के साथ आईं उनकी धर्मपत्नी का भी स्वागत किया।

15 से 18 दिसंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन में देश-विदेश के 2 हजार से अधिक इंजीनियर भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर स्मारिका का भी लोकार्पण किया गया।