ट्रेन की छत काट आरबीआई की नकदी ले उड़े लुटेरे

चेन्नई, 10 अगस्त (आईएएनएस)| तमिलनाडु में लुटेरों ने रेलगाड़ी के एक कोच की छत काटकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। लुटेरों का यह दुस्साहस तब प्रकाश में आया, जब सलेम एक्प्रेस राज्य के सलेम से चेन्नई पहुंची।

अधिकारियों के मुताबिक, आरबीआई ने रेलगाड़ी में एक कोच बुक कराया था।

बैंक ने कोच में कथित तौर पर नोटों से भरे 228 ट्रंक लादे थे, जिनमें लगभग 340 करोड़ रुपये थे। लेकिन कुछ अधिकारियों का कहना है कि सारे सड़े-गले नोट थे।

यह पता नहीं चला है कि कितने की लूट हुई है।

माना जा रहा है कि लुटेरे सोमवार रात या मंगलवार तड़के कोच की छत काटकर उसमें घुसे, जब रेलगाड़ी विरुधाचलम पहुंची थी।

एक अन्य कहानी के मुताबिक, लूट रेलगाड़ी के सलेम से चलने के तत्काल बाद और विरुधाचलम पहुंचने के पहले हुई, क्योंकि इस रेलमार्ग पर विद्युतीकरण नहीं हुआ है। जबकि विरुधाचलम तथा चेन्नई के बीच रेलमार्ग पर विद्युतीकरण हो चुका है।           –आईएएनएस

(फाइल फोटो)