रोजर्स कप के पहले मैच में जीते जोकोविच, राओनिक

टोरंटो, 28 जुलाई | सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और विश्व के नंबर-7 खिलाड़ी कनाडा के मिलोस राओनिक ने रोजर्स कप के तीसरे दिन गुरुवार को अपने-अपने पहले मुकाबलों में जीत हासिल कर विजयी शुरुआत की है। अविवा सेन्टर पर खेले गए मुकाबले में जोकोविच ने लक्जमबर्ग के जाइल्स मुलर को सीधे सेटों में हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई।

मैच के बाद जोकोविच ने कहा, “मैंने जिस तरह से अपनी सर्विस की उससे मैं काफी खुश हूं। काफी लंबे समय बाद हार्ड कोर्ट पर खेलने के कारण यह कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन था।”

साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन में तीसरे दौर से बाहर हो जाने के बाद जोकोविच अपनी खोई हुई फॉर्म को वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं। जोकोविच इस बार चौथी बार रोजर्स कप का खिताब अपने नाम करने की कोशिश में हैं।

जोकोविच के रास्ते में कनाडा के राओनिक आ सकते हैं। उन्होंने अपने पहले मैच में गैरवरीय चीनी ताइपे येन सुन लु को मात देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।

राओनिक के अलावा कनाडा के डेनिस शपोवालोव, वासेक पोसपिसिल, पीटर पोलांस्की और स्टीवन डिएज हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

जोकोविच के अलावा जापान के केई निशिकोरी, बेल्जियम के डेविड गोफिन, फ्रांस के गेल मोनफिल्स, आस्ट्रेलिया के बर्नड टोमिक और अमेरिका के जैस सोक ने भी अगले दौर में जगह बना ली है।

–आईएएनएस