रोजर्स कप के अगले दौैर में पहुंचे वावरिंका

टोरोंटो, 27 जुलाई | स्विट्जरलैंड के शीर्ष पुरुष टेनिस खिलाड़ी स्टानिस्लास वावरिंका ने रूस के मिखाइल यूझ्नी को हराकर रोजर्स कप के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अविवा सेन्टर पर खेले गए मुकाबले में दूसरे वरीय वावरिंका ने यूझ्नी को दो घंटे तक चले मैच में 7-6(3), 7-6(8) से हारकर तीसरे दौर में अपनी जगह पक्की की।

दूसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में मंगलवार को चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिख ने क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को मात देकर अगले दौर में जगह बनाई।

वहीं फ्रांस के 10वें वरीय गेल मोनफिल्स और 13वें वरीय लुकास पोइले ने भी अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की, जबकि 14वें वरीय फ्रांस के ही बेनोइट पेयरे को चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक ने मात दी।

वहीं, अमेरिका के स्टीव जॉनसन को इटली के फाबिओ फोग्निनि ने हराया।

टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे कनाडा के छह खिलाड़ियों में शामिल वासेक पोस्पिसिल ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी पर जीत दर्ज की। चार्डी को दाएं पैर में चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा।

अब भी स्पर्धा में बने हुए कुल 30 खिलाड़ियों में से पांच कनाडा के हैं। चौथे वरीय कनाडा के मिलॉस राओनिक बुधवार को अपना पहला मैच खेलेंगे।

युगल मुकाबलों में विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच और उनके जोड़ीदार नेनाद जिमोनजिक को कनाडा की फिलिप बेस्टर और आदिल शम्सदिन की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।

–आईएएनएस