Rohan Bopanna

रोहन बोपन्ना ने स्पोर्ट्स मंत्री विजय गोयल से मुलाकात की

नई दिल्ली, 14 जून (जनसमा) | फ्रांसीसी ओपन में मिश्रित युगल का खिताब जीतने वाले प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने बुद्धवार को यूथ अफेयर्स और स्पोर्ट्स मंत्री विजय गोयल से मुलाकात की और उनके साथ पेरिस ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के अपने अनुभव साझा किए।

उन्होंने मंत्री को बेंगलुरु स्थित अपनी टेनिस अकादमी के बारे में बताया, जहां वर्तमान में 70 नवोदित टेनिस खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

Photo : The winner of Mixed Doubles title at the recently concluded French Open Rohan Bopanna calling on the Minister of State for Youth Affairs and Sports (I/C), Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, Shri Vijay Goel, in New Delhi on June 14, 2017.

विजय गोयल ने कहा कि सरकार खेल में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और खेल से जुड़े लोगों के सभी व्यक्तिगत प्रयासों को प्रोत्साहित करती है। मिश्रित डबल्स में  कनाडाई साथी गैब्रिएला डैब्रोव्स्की के साथ उनकी पहली ग्रैंड स्लैम की सफलता के लिए बधाई देते हुए गोयल ने कहा कि देश में बड़े पैमाने पर खेल को जनआन्दोलन बनाने के लिए दिये गये सुझावों का स्वागत करेंगे। गोयल ने  कहा कि खेलों के विकास के लिए उनके मंत्रालय तथा कोचेज के दरवाजे 24X7 खुले हैं।