विश्व की दस बेहतरीन सुपर लग्जरी ट्रेन्स (world’s ten best super luxury trains) में से एक ‘पैलेस ऑन ह्वील्स’ (Palace on Wheels) पर्यटन सत्र 2019 की अपनी पहली यात्रा पर संक्षिप्त समारोह के साथ रवाना कर दी गई।।
नई दिल्ली के सफदरजंग रेल्वे स्टेशन से ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ (Palace on Wheels) बुधवार 04 सितम्बर को सायं जयपुर व अन्य पर्यटक स्थलों की यात्रा पर निकली।
पहले फेरे में 46 पर्यटक ‘पैलेस ऑन ह्वील्स’ (Palace on Wheels) में सफर कर रहे है, इनमें 20 दिल्ली से है और 26 जयपुर से शामिल होंगे।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) की चैयरमेन श्रीमती श्रेया गुहा ने हरी झण्डी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया।
इस मौके पर रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ए. के. अग्रवाल, श्रीमती स्मिता रावत एवं भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय में निदेशक आशिमा मल्होत्रा, आरटीडीसी के प्रबंध निदेशक कुंज बिहारी पंड्या सहित पर्यटन से जुड़े अन्य विशिष्ट जन भी मौजूद थे।
‘पैलेस ऑन ह्वील्स’ (Palace on Wheels) के सलाहकार महाप्रबंधक प्रदीप बोहरा ने बताया कि भारतीय रेल एवं राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के सौजन्य से पिछले 37 वर्षों से चलाई जा रही यह शाही रेलगाड़ी’पैलेस ऑन ह्वील्स’ सभी अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित है।
इस वातानुकूलित ‘पैलेस ऑन ह्वील्स’ (Palace on Wheels) ट्रेन में 41 केबिन्स है।
शाही रेलगाडी ‘पैलेस ऑन ह्वील्स’ (Palace on Wheels) पर्यटकों को एक सप्ताह की अविस्मरणीय यात्रा कराती हैं। इस पर्यटक सीजन के लिए ट्रेन में अब तक 70 से 80 प्रतिशत बुकिंग कन्फर्म हो चुकी है।
शाही रेलगाडी ‘पैलेस ऑन ह्वील्स’ (Palace on Wheels) इस वर्ष सितंबर 2019 से अप्रेल,2020 तक सैलानियों को हर बुधवार नई दिल्ली से जयपुर. सवाईमाधोपुर-चित्तौडगढ़-उदयपुर-जैसलमेर-जोधपुर-भरतपुर और आगरा के दर्शनीय स्थलों की यात्रा पूरी कर पुनः नई दिल्ली लौटेगी।
शाही रेलगाड़ी इस पर्यटक सत्र (सितम्बर, 2019 से अप्रैल, 2020) के दौरान कुल 34 फेरे लगाएगी।
बोहरा ने बताया कि इस बार भी शाही ट्रेन को नये रूप रंग में सजाने व संवारने का काम बड़े पैमाने पर किया गया है।
मुसाफिरों की सुविधाओं में भी इजाफा किया गया है। विशेष कर सफर के दौरान पर्यटक यात्रियों के कीमती सामान की सुरक्षा के लिए डिजिटल लॉकर की सुविधा जोड़ी गई हैं । इससे उन्हें चाबी संभालने के टेंशन से मुक्ति मिल जायेगी।
आरटीडीसी के नई दिल्ली में महाप्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि विगत 37 वर्षों से संचालित ‘पैलेस ऑन ह्वील्स’ (Palace on Wheels) ने अपने गौरवपूर्ण इतिहास में कई नये आयाम जोडे है ं
ट्रेन का सितम्बर 2019 व अप्रैल 2020 माह का किराया रियायती दर पर 500 यू एस डॉलर प्रति यात्री, प्रति रात्रि रखा गया है, जबकि शेष माह में 650 यू एस डॉलर (भारतीय रू.में लगभग 45 हजार रु.) प्रति यात्री प्रति रात है।
माह अक्टूबर 2018 से मार्च 2019 तक यह किराया डबल ओक्यूपेंसी में 650 यू.एस.डॉलर तथा सिंगल ऑक्योपेंसी में 865 यू.एस.डॉलर प्रति यात्री प्रति रात है ।
शाही रेलगाडी ‘पैलेस ऑन ह्वील्स’ (Palace on Wheels) में 39 डीलक्स एवं 2 सुपर डीलक्स कैबिन है।
शाही रेलगाडी को उसके हैरिटेज वैभव एवं परिवेश के अनुरूप नए ढंग से सुसज्जित किया गया है।
शाही रेलगाडी ‘पैलेस ऑन ह्वील्स’ (Palace on Wheels) में रंग रोगन,नए पर्दे,सोफे के कवर, कॉरपेट आदि लगाये गए हैं। साथ ही ट्रेन में बायो टॉयलेट्स, एलईडी लाइटें,नए स्विच,गलियारों का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही सूंदर पेंटिंग्स भी लगाई गई है।
केबिन्स के नाम भी राजस्थान की पूर्व रियासतों के नाम पर रखे गये हैं।
‘पैलेस ऑन ह्वील्स’ (Palace on Wheels) में दो बार लाउंज ‘महाराजा’ और ‘महारानी’ का भी रेनोवेशन किया गया हैं ।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त रसोईघर में भारतीय व कॉन्टिनेंटल व्यंजनों की व्यवस्था है। इस बार एक के बजाय दो डोंगल की सुविधा देकर वाई फाई कनेक्टिविटी में सुधार करने का प्रयास किया गया है।
Follow @JansamacharNews