Delhi cabinet

अंकित शर्मा के परिवार को 1 करोड़ रु, ई रिक्शा मालिकों को 5 हज़ार रु की सहायता

दिल्ली कैबिनेट (Delhi cabinet) ने आईबी अधिकारी स्वर्गीय अंकित शर्मा (Ankit Sharma) के परिवार को 1 करोड़ रुपये सम्मान राशि देने को मंजूरी दी हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगों में 26 फरवरी को अंकित शर्मा की मौत हो गई थी।
दिल्ली कैबिनेट (Delhi cabinet) ने सभी पैरा-ट्रांजिट वाहनों के परमिट होल्डर और ई रिक्शा (e-rickshaw) मालिकों को भी 5 हज़ार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने को मंजूरी दी ।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने  नए लॉकडाउन दिशानिर्देशों के तहत सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रारंभ होने के बाद सोमवार , 4 अप्रैल , 2020 को नई दिल्ली में  दिल्ली कैबिनेट (Delhi cabinet) की  पहली  बैठक की अध्यक्षता की।
दिल्ली कैबिनेट (Delhi cabinet) ने  निम्नलिखित प्रमुख निर्णय लिए :
1- नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के दंगों में 26 फरवरी को जान गंवाने वाले आईबी ऑफिसर स्वर्गीय अंकित शर्मा के परिवार के लिए 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि स्वीकृत की गई।
2. मौजूदा योजना के तहत, दिल्ली सरकार प्रत्येक पैरा-ट्रांजिट वाहन के चालकों को 5000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता दे रही है। दिल्ली कैबिनेट (Delhi cabinet) ने आज इस योजना को विस्तार देते हुए प्रत्येक पैरा-ट्रांजिट वाहन के परमिट होल्डर के साथ-साथ दिल्ली में पंजीकृत ई-रिक्शा के मालिकों के लिए भी पांच हजार की एक मुश्त सहायता राशि देने को मंजूरी दी।
इस निर्णय के तहत पैरा-ट्रांजिट वाहनों के 60,000 से अधिक परमिट धारकों और दिल्ली में पंजीकृत ई-रिक्शा के मालिकों को लाभान्वित किया जाएगा।
यह स्पष्ट किया गया है कि पैरा-ट्रांजिट वाहनों के परमिट धारक जो पहले से ही पीएसवी बैज धारक थे, वे मौजूदा योजना के तहत लाभांवित किए जा चुके हैं।
****