compensation

पुलिस हिरासत में मारे गए अब्दुल के आश्रित को तीन लाख रु. का मुआवजा

रांची, 31 मई। झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (Hemant Soren) ने पुलिस हिरासत ( police custody) में अब्दुल जब्बार की मौत (died) मामले में उनके आश्रित को तीन लाख रुपए मुआवजा (compensation) देने के प्रस्ताव को स्वीक़ृति दे दी है।

ज्ञात हो कि वर्ष 2017 में साहेबगंज जिले में पुलिस अभिरक्षा में अब्दुल जब्बार ने आत्महत्या कर ली थी।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की जांच में उसकी मौत के पीछे पुलिस द्वारा लापरवाही बरते जाने की बात सामने आई।

ऐसे में आयोग ने मृतक के आश्रित को तीन लाख रुपए मुआवजा (compensation) देने की अनुशंसा राज्य सरकार से की थी।

File photo CM Soren

इसी प्रकार गढ़वा जिले में वर्ष 2015 में मृत बच्चे को कोख में लेकर चार दिनों तक इलाज के लिए भटकती मां की भी मौत हो जाने के मामले की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने की थी।

आयोग की अनुशंसा के अनुसार मृतक महिला के पति को एक लाख रुपए मुआवजा (compensation) देने के प्रस्ताव को भी मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी।