नई दिल्ली,23 जुलाई (जनसमा)। आयकर विभाग ने पिछले तीन सालों में बड़े पैमाने पर खोजबीन, जांच और सर्वे करके देश में लगभग 71,941 करोड़ रूपए की अज्ञात आय का पता लगाया है।
सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत एक हलफनामे में वित्त मंत्रालय ने कहा है कि पिछले साल 9 नवंबर से इस साल 10 जनवरी तक कुल 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की अज्ञात आय का पता लगाया है। इसके साथ ही कुल 303.367 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है ।
शपथ पत्र ने कहा कि तीन साल की अवधि में, 2,027 से अधिक समूहों में आईटी विभाग द्वारा छापे मारे गए, जिससे 36,051 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय स्वीकार की गई।
इसी तरह उल्लेखनीय अवधि में, आईटी विभाग ने 15,000 से ज्यादा सर्वेक्षण किए, जिससे 33,000 करोड़ रुपए से अधिक की अज्ञात आय का पता चला।
Follow @JansamacharNews