graphic

मंत्री के ठिकानों से सात करोड़ और 50 लाख रू की नकदी बरामद

बेंगलुरू  02 अगस्त (जनसमा)। इंकमटेक्स विभाग को कर्नाटक के मंत्री के ठिकानों से सात करोड़ और 50 लाख रूपये की नकदी बरामद हुई है। आय कर विभाग  के अधिकारियों के  दल ने करों के मामले में कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार से संबंधित दिल्ली और कर्नाटक के कई ठिकानों पर छापे मारे और  जांच की।

आईटी अधिकारियों ने कहा कर्नाटक और दिल्ली में मंत्री की संपत्ति की जांच के दौरान सात करोड़ और 50 लाख रूपये की नकदी बरामद की गई।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की सहायता से लगभग 120 अधिकारियों की एक टीम ने कांग्रेस नेता और उनके परिवार के 39 परिसर की तलाशी ली है।

इस महीने की 8 तारीख को राज्यसभा के चुनाव है और शिवकुमार बेंगलुरु के रिजॉर्ट में गुजरात से लाए गए अपनी पार्टी के विधायकों की मेजबानी कर रहे हैं।

कांग्रेस के विधायकों को रिसॉर्ट में रखा गया है क्योंकि उनके छह विधायकों ने पार्टी छोड़ दी थी। आईटी अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने शिवकुमार से पूछताछ की है।

आईटी विभाग धन की कथित भूमिका के आरोपों की जांच कर रहा है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस जांच को राजनीतिक प्रतिशोध कहा है।