RSS

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक को स्थगित

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) ने बेंगलुरु (Bengluru) में आज से शुरू होने वाली अ. भा. प्रतिनिधि सभा (Akhil Bharatiya Pratinidhi Sabha ) की तीन दिवसीय वार्षिक बैठक को स्थगित कर दिया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह (Sarkaryavah ) सुरेश जोशी (Suresh Joshi)  ने एक वक्तव्य में कहा कि महामारी COVID-19 की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एवं केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा निर्देशित सूचना तथा परामर्श के प्रकाश में बंगलुरु में होने वाली बैठक को स्थगित किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि अ. भा. प्रतिनिधि सभा (ABPS), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कामकाज और भविष्य की योजनाओं के संदर्भ में सर्वोच्च निर्णय लेने वाला समूह है।

अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की वार्षिक बैठक 15-17 मार्च को बेंगलुरु में आयोजित की गई थी।

जोशी ने अपने वक्तव्य में संघ (RSS) के स्वयंसेवकों (Swayamsevak) को निर्देश दिया है कि सभी स्वयंसेवक अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता लाने एवं इस चुनौती का सामना करने के लिए शासन एवं प्रशासन का सहयोग करें।