मुंबई, 19 मई। शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि बीजेपी को अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की जरूरत नहीं है और वह जल्द ही इस पर प्रतिबंध लगाएगी।
मुंबई में आयोजित I.N.D.I.A.-MVA संयुक्त मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साक्षात्कार का उल्लेख किया। जिसमें कथित तौर पर जेपी नड्डा ने कहा कि शुरुआत में जब बीजेपी कमजोर थी तो उसे आरएसएस की मदद की जरूरत थी. लेकिन अब पार्टी की ताकत बढ़ गयी है. इसलिए यह स्वतंत्र रूप से चल सकता है और स्वयं का प्रबंधन कर सकता है।
सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.
ठाकरे ने कहा, ”जेपी नड्डा को लगता है कि बीजेपी को अब आरएसएस की जरूरत नहीं है.” आरएसएस अपने शताब्दी वर्ष में भी संकट में है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मेरी पार्टी को नकली सेना कहा है. कल वह आरएसएस को भी फर्जी बता देंगे और उस पर प्रतिबंध लगा देंगे।’
ठाकरे ने कहा, चुनाव परिणाम 4 जून को आने दीजिए। तब उन्हें पता चलेगा कि असली सेना कौन है और नकली कौन है. उन्होंने कहा कि संकट के समय बाला साहेब ठाकरे हमेशा नरेंद्र मोदी के साथ मजबूती से खड़े रहे. अब वही नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी को फर्जी बताते हैं।
Follow @JansamacharNews