पंजाब : किसी की गिरफ्तारी नहीं, आरएसएस नेता की हालत नाजुक

चंडीगढ़, 10 अगस्त | पंजाब पुलिस ने राज्य के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शीर्ष नेता ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा पर हमला करने वालों की सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये इनाम और पुलिस में नौकरी देने की घोषणा की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने शनिवार शाम जालंधर शहर के व्यस्त इलाके में गगनेजा के पेट में नजदीक से तीन गोलियां दागी थी। लुधियाना के हीरो डीएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती गगनेजा की हालत नाजुक बनी हुई है।

फोटो: ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा पर हुए हमले के संबंध में भाजपा-आरएसएस के एक प्रतिनिधि मंडल ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से चंडीगढ़ में 8 अगस्त, 2016 को मुलाकात की। (आईएएनएस)

पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां मंगलवार को कहा, “कुछ सीसीटीवी फूटेज में दिखे दो हमलावरों के बारे में सूचना देने वाले को पंजाब पुलिस ने 10 लाख रुपये इनाम एवं पुलिस में एक नौकरी देने का प्रस्ताव दिया है।”

जालंधर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से सीसीटीवी फूटेज बरामद किए हैं, जिनमें पटकास (सिख बच्चों द्वारा बांधी जाने वाली पगड़ी) बांधे और कपड़े से चेहरा ढंके दो युवक एक मोटरसाइकिल पर उनके पास दिखते हैं।

फूटेज से यह भी संकेत मिलता है कि संदिग्ध हमलावरों ने हमला करने से पहले जालंधर शहर के व्यस्त ज्योति चौक इलाके में रेड क्रॉस मार्केट के पास गगनेजा का पीछा किया था। गगनेजा सेना से ब्रिगेडियर के रूप में वर्ष 2003 में सेवानिवृत्त हुए थे।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि जांच दल ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है और केवल सीसीटीवी फूटेज और विभिन्न सुरागों की जांच ही कर रहे हैं।

पंजाब के आरएसएस एवं भाजपा नेतृत्व ने गगनेजा पर हमले को बहुत गंभीरता से लिया है।

आरएसएस एवं भाजपा नेताओं ने मंगलवार को नई दिल्ली में राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उन्होंने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से मुलाकात कर तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।        –आईएएनएस