नई दिल्ली, 31 अगस्त (जनसमा)| केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की शुरूआत होगई है। पहले चरण में गुरूवार देर रात कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी को हटा दिया गया। रूडी को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था। वह बिहार में सारण से लोकसभा के सदस्य हैं। समझा जाता है कि रूडी को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी जासकती है।
राजनीति के पंडितों और सत्ता संतुलन के अनुभवियों का कहना है कि निर्मला सीतारमण और उमा भारती को भी अन्य जिम्मेदारी दी जासकती है और नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल मण्डल से उनकी छुट्टी होसकती है।
सत्ता संतुलन पर नजर रखने वालों का कहना है कि महेंद्र नाथ पांडे, संजीव बल्यान, कलराज मिश्र और फुग्गन सिंह कुलस्ते को भी इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार शाम दिल्ली लौट आएंगे और प्रधान मंत्री मोदी रविवार को चीन यात्रा पर जाएंगे। समझा जाता है कि नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण शनिवार शाम को या रविवार 11 बजे होने की संभावना बन सकती है।
सूत्रों ने बताया कि राजस्थान, महाराष्ट्र और हिमाचल से निर्वाचित सांसदों में से कुछ को मंत्रिमंडल में शामिल किया जासकता है। भाजपा के दिग्गज अन्नाद्रमुक नेता एम थंबिदुरई से बातचीत कर एनडीए में शामिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
Follow @JansamacharNews