कोरोनावायरस (COVID-19) को हटाने के लिए बहुत जरूरी है कि साबुन से हाथ धोए (Hand wash) जांए। अभी भी हमारे यहां गांवों में मिट्टी या राख से हाथ धोने की परंपरा है।
इस बारे में विशेषज्ञों से जब पूछा गया कि ग्रामीण इलाके में लोग राख या मिट्टी से हाथ धोते (Hand wash) हैं यह कितना सही है?
एम्स के ह्दयरोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. श्रीनाथ रेड्डी ने आकाशवाणी को बताया कि पानी से वायरस (Virus) हाथों से बह जाता है और वायरस के जो फैट्स होते हैं उन्हें साबुन हटा देता और इस तरह हाथ धोने (Hand wash) से वायरस हट जाता है।
उन्होंने कहा इसलिए जरूरी है कि हाथ धोेएं (Hand wash) और साबुन हो तो बहुत अच्छा है।
डॉ रेड्डी से यह भी पूछा गया था कि गर्म पानी में हाथ डालकर रखने से क्या वायरस खत्म हो जाता है?
डॉक्टर रेड्डी ने कहा कि ऐसा नहीं है। वायरस को हाथ से हटाने के लिए बहते हुए पानी में हाथ धोना (Hand wash) जरूरी है क्योंकि अभी यह शोध नहीं हुआ है कि कितने गर्म तापमान में वायरस नष्ट होगा, इसलिए साबुन से बहते पानी से हाथ धोएं।
Graphics courtesy AIR
Follow @JansamacharNews