रूस के 271 एथलीटों को रियो ओलम्पिक में प्रवेश की इजाजत

रियो डी जेनेरियो, 5 अगस्त | अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने गुरुवार को रूस के 271 एथलीटों को रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है। रियो ओलम्पिक का उद्धघाटन शुक्रवार को होगा और भारतीय समयनुसार यह शनिवार सुबह चार बजे होगा।

फोटो: सिन्हुआ/आईएएनएस।

आईओसी ने यहां गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “समिति के समीक्षा पैनल से परिणाम से यह फैसला लिया गया है कि रूसी ओलम्पिक समिति (आरओसी) की 389 एथलीटों की टीम से 271 एथलीट रियो ओलम्पिक-2016 में हिस्सा ले सकते हैं।”

इस साल जुलाई में अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने सभी रूसी एथलीटों को डोपिंग मामलों के तहत ओलम्पिक खेलों सहित सभी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया था।

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा रूसी एथलीटों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने की मांग के बावजूद आईओसी ने बाद में अपने फैसले में पूर्ण प्रतिबंध के सुझाव को नकार दिया।

आईओसी ने इसकी बजाए एथलीटों के भाग्य का फैसला विभिन्न खेल महासंघों पर छोड़ दिया।

समिति के समीक्षा पैनल में जर्मनी की आईओसी एथलीट आयोग प्रधानिका क्लॉडिया बोकेल, तुर्की के आईओसी मेडिकल आयोग के अध्यक्ष उगुर एर्डेनर और स्पेन के जुआन एंटोनियो समारांच जूनियर शामिल थे, जिन्होंने प्रत्येक एथलीट पर सभी अंतर्राष्ट्रीय महासंघों के फैसले की समीक्षा की।         –आईएएनएस