नई दिल्ली, 20 अगस्त | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रूस के उपप्रधानमंत्री दमित्री रोगोजिन से मुलाकात के दौरान मॉस्को के साथ भारत के संबंधों को समयसिद्ध करार दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, “प्रधानमंत्री ने रूस को समयसिद्ध और भरोसेमंद मित्र बताया और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंध मजबूत और घनिष्ठ बनाने के बारे में की गई प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि की।”
बयान में यह कहा गया है, “उन्होंने गत जून माह में पुतिन के साथ ताशकंद में हालिया मुलाकात और इस महीने के शुरू में वीडियो लिंक के जरिए कुडनकुलम परमाणु विद्युत संयंत्र की पहली इकाई के लोकार्पण को याद किया।”
बदले में रोगोजिन ने पुतिन की शुभकामनाएं मोदी को प्रेषित कीं और भारत तथा रूस के बीच चल रही परियोजनाओं की प्रगति के बारे में अवगत कराया।
मोदी ने कहा कि भारत इस साल के अंत में पुतिन के भारत दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews