रूस की महिला रिले टीम से छिना बीजिंग-2008 में जीता स्वर्ण

मास्को, 17 अगस्त | रूस की महिला धावक युलिया चेरमोशानस्काया के नमूने की दोबारा की गई जांच के बाद उन्हें डोपिंग का दोषी पाया गया, जिसके चलते रूस की महिला रिले टीम से बीजिंग ओलम्पिक-2008 में जीता चार गुण 100 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक वापस ले लिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने इस बात की पुष्टि की है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, चार गुणा 100 मीटर महिला रिले रेस में रूस की टीम द्वारा जीता गया स्वर्ण पदक वापस ले लिया गया है क्योंकि इस टीम में यूलिया शामिल थीं।

आईओसी ने एक बयान जारी कर कहा है, “खिलाड़ी युलिया चेरमोशानस्काया को बीजिंग ओलम्पिक-2008 में डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।”

–आईएएनएस