अंकारा, 20 दिसम्बर । तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रे कार्लोव की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस समय उनकी हत्या की गई वह अंकारा में एक कला प्रदर्शनी में थे। तुर्की के सुरक्षाबलों के मुताबिक, बंदूकधारी की पहचान तुर्की के एक पुलिसकर्मी के रूप में की गई है।
वह ‘अलेप्पो को मत भूलो’ चिल्ला रहा था। येनी सफाक की वेबसाइट के मुताबिक, हमलावर का नाम एम.एम.ए था जिसने अंकारा में दंगा रोधी पुलिस में सेवाएं दी हैं।
रूस के दूतावास के मुताबिक, कार्लोव को पीछे से उस समय गोली मारी गई जब वह एक पेंटिंग प्रदर्शनी में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस हमले में घायल तीन अन्य लोगों को अंकारा के गुवेन अस्पताल ले जाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोली चलने के बाद प्रदर्शनी में शामिल लोगों में दहशत फैल गई। रूस के विदेश मंत्रालय ने हमले में राजदूत की हत्या की पुष्टि की है। –आईएएनएस/सिन्हुआ
Follow @JansamacharNews