नई दिल्ली, 11 जुलाई (जनसमा)। आतंकवादी हमले की शिकार बस के चालक सलीम शेख को गुजरात सरकार ने जहां केन्द्र से बहादुरी का पुरस्कार दिलवाने की बात कही है वहीं जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने मंगलवार को उस बस चालक को 3 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की।
शेख ने सोमवार रात आतंकवादी हमले के दौरान अपनी सूझबूझ, साहस और वाहन चलाने की दक्षता से कई लोगों की जान बचाई। बस में 52 यात्री सवार थे।
सलीम पिछले कई वर्षो से अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों को घाटी ला रहा था।
Photo : Driver Salim Shaikh, who kept driving the Amarnath pilgrim bus for nearly half a kilometer even after it was attacked by terrorists in Jammu and Kashmir helped save many lives. (Photo: IANS)
Follow @JansamacharNews