नई दिल्ली, 22 फरवरी| सैमसंग इंडिया का लोकप्रिय टेलीविजन एवं डिजिटल कैम्पेन अपने लांच के मात्र सात सप्ताह में यूट्यूब पर 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज का रिकॉर्ड आंकड़ा पार कर चुका है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह कैम्पेन फिल्म सैमसंग सर्विस 20 फरवरी को दुनिया भर में उपभोक्ता एवं स्मार्टफोन कैटेगरी में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला एडवरटाइजिंग वीडियो तथा भारत में सभी कैटेगरीज में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला एडवरटाइजिंग वीडियो बन चुका है।
फिल्म भारत में यूट्यूब पर 10 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार करने वाले सबसे तेज वीडियोज में से एक है तथा अब तक विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसके 2,24,000 से ज्यादा उपभोक्ता एंगेजमेन्ट्स हैं।
सैमसंग इण्डिया के मुख्य विपणन अधिकारी रनजीवजीत सिंह ने कहा, “भारत में यूट्यूब पर इस वीडियो के 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज ब्राण्ड सैमसंग के प्रति उपभोक्ताओं के प्यार और भरोसे की पुष्टि करते हैं।”
फिल्म की अवधारणा चैल इंडिया द्वारा पेश की गई है और यह प्रिन्ट एवं डिजिटल माध्यम से 50 से ज्यादा टेलीविजन चैनलों पर चल रही है।
चैल इंडिया के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर सागर महाबलेश्वरकर ने कहा, “सैमसंग सर्विस एक ऐसी फिल्म है जिसने दुनिया भर के लोगों को भावनात्मक रूप से प्रभावित किया है। हम सैमसंग के प्रति आभारी हैं जिसने हमें इस फिल्म के माध्यम से लाखों लोगों के साथ जुड़ने का मौका प्रदान किया है।”
मोबाइल एवं उपभोक्ता ड्यूरेबल्स कैटेगरी में सैमसंग ने पिछले साल अक्टूबर माह में 535 सर्विस वैन्स का लांच किया। इसी के साथ सैमसंग इण्डिया का सर्विस नेटवर्क 2000 सर्विस पॉइन्ट्स से बढ़कर 3000 के आंकड़े पर पहुंच गया है और देश के 6000 से ज्यादा तालुकाओं में उपभोक्ताओं तक इसकी पहुंच है। — आईएएनएस
Follow @JansamacharNews