हिमाचल प्रदेश के सभी बस अड्डों पर जल्द ही सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें उपलब्ध होंगी।
पहले चरण में पुराना बस अड्डा शिमला, कुल्लू, हमीरपुर और पालमपुर में ये मशीनें स्थापित कर दी गई हैं और यहां पर महिलाओं को ये सुविधा मिलना शुरू हो गई है।
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के अन्य बस अड्डों पर भी वेंडिंग मशीनें लगाने की प्रक्रिया जारी है और इसके लिए
42 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।
इन मशीनों के जरिए महिलाओं को 5 रुपये के मूल्य पर सेनेटरी नैपकिन का एक पैक मिलेगा।
परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग की सुविधा का ध्यान रख रही है।
बसों में सफर करने वाले दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए निगम ने प्रदेश के 38 बस अड्डों पर व्हील चेयर्स उपलब्ध करवा दी है। जल्द ही शेष बस अड्डों में भी यह सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिन बस अड्डों पर दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रैम्प नही हैं, वहां इनका निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। साथ ही बस अड्डों पर बने शौचालयों की मुरम्मत का काम भी अगले एक माह में पूरा कर लिया जाएगा।
Follow @JansamacharNews