Sars-CoV-2

Sars-CoV-2 को पृथक  करने में भारत ने सफलता हासिल की

नई दिल्ली,03 जनवरी। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने शनिवार को कहा है कि भारत ने सफलतापूर्वक   ब्रिटेन के कोरोना वायरस के नये स्‍ट्रेन Sars-CoV-2 को पृथक और विकसित करने में सफलता हासिल कर ली है।

उल्लेखनीय है कि अभी तक किसी भी देश  ने कोविड-19 के बदलाव को ढूंढ निकालने में सफलता हासिल नहीं की लेकिन  भारत को एक कामयाबी मिल गई है ।

Sars-CoV-2 के बारे में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि  किसी अन्य देश ने अभी तक SARS-CoV-2 के यूके-वैरिएंट को पृथक और विकसित करने की रिपोर्ट नहीं की है ।

भारत के वैज्ञानिकों की यह सबसे बड़ी सफलता है कि उन्होंने एक और कोरोना की वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल की वहीं नए वेरिएंट  को पृथक करने में सफलता हासिल की है  ।