trump

अंतिम बहस में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट : ट्रंप

लास वेगास, 20 अक्टूबर | अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार रात हुई अंतिम दौर की बहस में अपनी डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ अपने प्रदर्शन पर संतुष्टि जताई। ट्रंप ने बहस समाप्त होने के बाद ट्वीट कर कहा, “यह काफी रोचक रहा। अपने सभी तर्क सामने रख दिए। हम अमेरिका को एक बार फिर महान बनाएंगे।”

हिलेरी और ट्रंप के बीच यह 90 मिनट की अंतिम बहस नेवाडा विश्वविद्यालय के थॉमस एंड मैक सेंटर में हुई, जिसकी मेजबानी फॉक्स न्यूज के क्रिस वॉलेस ने की।

दोनों उम्मीदवारों ने गर्भपात अधिकारों, बंदूक नियंत्रण से लेकर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ जंग तक कई मुद्दों पर तीखी बहस की।

दोनों उम्मीदवार विदेशी और घरेलू दोनों तरह के मुद्दे पर एक-दूसरे को घेरते नजर आए। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आठ नवंबर को होना है।               –आईएएनएस