नई दिल्ली, 02 जुलाई । फ्री लिमिट के बाद कैश निकालने (withdrawal ) पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 5 से 8 रुपये और जीएसटी (GST) लेता है।
अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक यानी की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरसल 1 जुलाई से एसबीआई ने अपने एटीएम से कैश निकालने के नियमों में बदलाव कर दिया है। इसकी जानकारी एसबीआई अपने ग्राहकों को मैसेज कर भी दे रहा हैं।
कोरोना और लॉकडाउन के कारण एटीएम से कैश निकालने के नियमों को बदल दिया गया था। उस समय वित्त मंत्री सितारमण ने कहा था कि एटीएम से कैश निकालने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। यानी की ग्राहक जितनी बार भी कैश निकालना चाहे तो वो निकाल सकता है वो भी बिना किसी शुल्क के।
ये छूट 30 जून 2020 को खत्म हो चुकी है। अब SBI ने ATM से कैश निकालने के नियमों को फिर बदल दिया है। अब एटीएम से 8 बार बिना शुल्क रकम निकाली जा सकती है। जिसमें से 5 बार SBI एटीएम से और 3 बार अन्य एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं। खुद एसबीआई अपने ग्राहकों को इस बात की जानकारी एसएमएस के जरिए दे रहा है।
25000 से 50000 औसत बैलेंस वाले खाताधारक 10 बार बिना शुल्क दिए कैश निकाल सकते हैं।
50000 से 1,00,000 रुपये तक के औसत बैलेंस वाले खाताधारकों बैंक ब्रांच से 8 बार बिना शुल्क दिए कैश निकाल सकते हैं।
1,00,000 रुपये से अधिक औसत बैलेंस वाले खाताधारक बैंक ब्रांच से कैश निकालने के लिए कोई पाबंदी नहीं है। बैंक ब्रांच से वह कितनी बार भी कैश निकाल सकते हैं।
Follow @JansamacharNews