जयपुर, 2 जून। राज्य सरकार ने धौलपुर व उदयपुर जिला मुख्यालय पर शिक्षा सत्र 2017-18 से राजकीय महाविद्यालय स्तरीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास खोलने की मंजूरी दे दी है। इससे दोनों जिलों के ग्रामीण इलाकों की लड़कियों को बहुत फायदा होगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि शिक्षा सत्र 2017-18 से धौलपुर जिला मुख्यालय पर 75 एवं उदयपुर जिला मुख्यालय पर 50 की आवासीय क्षमता के अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास संचालित किया जायेगा।
छात्रावास संचालन के लिए दो पद छात्रावास अधीक्षक के भी स्वीकृत किये गये हैं तथा अन्य स्टाफ जॉब बेसिस पर कार्य के लिए रखा जायेगा।
Follow @JansamacharNews