जयपुर, 14 नवम्बर। बाल चलचित्र समिति, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन जयपुर में 14 से 16 नवम्बर तक होगा। बिड़ला सभागार में 14 नवम्बर को प्रातः 11 बजे होने वाले महोत्सव के उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे होंगी एवं अध्यक्षता केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री श्री राज्यवर्धन राठौड़ करेंगे। विशिष्ट अतिथि सिने अभिनेता श्री इरफान खान एवं विशेष अतिथि श्री अनिल कपूर होंगे।
इस अवसर पर ख्यातनाम नृत्य कॉरियोग्राफर श्री टेरेन्स लेविस की नृत्य मण्डली रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी।
उद्घाटन सत्र में प्रवेश केवल निमंत्रण पत्र के जरिए होगा और एक निमंत्रण पत्र पर केवल एक ही व्यक्ति को प्रवेश दिया जाएगा। उद्घाटन सत्र के बाद सभी सत्र जवाहर कला केन्द्र में होंगे।
महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न सत्रों में सोमवार 14 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से ‘स्कि्रप्ट राइटिंग’ पर कार्यशाला होगी एवं 2 बजे से चिल्ड्रन्स फिल्म्स दी इंडियन एक्सपीरियेन्स, चेलेन्जेस एवं पॉसिबिलिटीस’ विषय पर खुला सत्र आयोजित होगा। मंगलवार 15 नवम्बर को जवाहर कला केन्द्र में दोपहर 12 बजे से ‘एनिमेशन वर्कशॉप’ एवं दोपहर 2 बजे से ‘चाइल्ड एचीवर्स ः शेयरिंग देयर जर्नी एण्ड देयर व्यूज ऑन चिल्ड्रन इन फिल्म्स एण्ड मीडिया’ विषयक खुला सत्र होगा।
इसी प्रकार बुधवार 16 नवम्बर को दोपहर 12 बजे ‘फिल्म मेकिंग’ कार्यशाला एवं दोपहर 2 बजे खुला सत्र होगा जिसमें ‘हाऊ द वेरियस मीडिया एण्ड कम्यूनिकेशन प्लेटफार्म्स कवर्ड वेरियस इश्यूज रिलेटेड टू चिल्ड्रन? वाट मोर एण्ड डिफरेंट थिंग्स केन बी डन इन दिस डायरेक्शन’ विषय पर चर्चा होगी। महोत्सव के दौरान 14 से 16 नवम्बर तक पूरे दिन जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में एक कार्निवाल का आयोजन भी किया जाएगा।
Follow @JansamacharNews