नई दिल्ली, 18 जून (जनसमा)। इस साल होने वाले दूसरे योग ओलंपियाड 2017 में प्राइमरी से ऊपर के बच्चों से लेकर माध्यमिक स्तर के बच्चों को शामिल किया जाएगा। इसका आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा 18-20 जून, 2017 के बीच नई दिल्ली में किया जाएगा।
ओलंपियाड आयोजित करने के पीछे यह विचार है कि इस दौरान योग के क्षेत्र में ओलंपिक खेल कार्यक्रम या शांति दौड़ जैसा महसूस होना चाहिए। योग ओलंपियाड से शांति, सद्भाव और सहयोग में प्रेम का संदेश दिया का प्रयास किया जाएगा। इस वर्ष योग ओलंपियाड का आयोजन एनसीईआरटी द्वारा क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (आरआईई) के सहयोग से किया जाएगा। योग ओलंपियाड की थीम ‘स्वास्थ्य और सद्भाव के लिए योग’ होगी।
योग ओलंपियाड का उद्देश्य किसी व्यक्ति के जीवन को योग से जोड़ने के लिए योग के तमाम पहलुओं को समझना है। इसका मकसद बच्चों में स्वस्थ आदत और मानवीय मूल्यों का विकास करना है। योग क्रियाकलापों के माध्यम से शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य का विकास करने का प्रयास किया जाएगा।
एनसीईआरटी ने योग आलंपियाड 2017 को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को योजना और सामान्य दिशा-निर्देश भेज दिए हैं। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से राज्य स्तर पर योग ओलंपियाड आयोजिन करने का अनुरोध किया गया है और साथ ही उनसे न आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड में भागीदारी के लिए टीम भेजने का भी आग्रह किया है।
Follow @JansamacharNews