Security Force

सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया, दो सैन्य अधिकारी शहीद

जम्मू और कश्मीर में जम्मू के सुजवान सैन्य स्टेशन पर चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के  दो आतंकवादियों को मार गिराया।  हमले में दो जूनियर कमिशन ऑफिसर्स शहीद हो गए और 4 अन्य घायल हुए हैं।

आतंकवादियों ने 10 फरवरी को सुबह चार बजकर दस मिनट पर हमला किया था।

जम्मू और कश्मीर विधानसभा में राज्यमंत्री ए आर वीरी ने जानकारी दी कि सुबह चार बजकर दस मिनट पर आतंकवादियों ने सुंजवान सैन्‍य शिविर पर हमला किया। सूबेदार मदन लाल चौधरी और सूबेदार मोहम्‍मद अशरफ मीर इस हमले में शहीद हो गए। जो लोग घायल हुए उनको इलाज के लिए जम्‍मू के जीएमसी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

उग्रवादी जेसीओ र्क्‍वाटर में छिपे हुए है हालांकि उनकी सही संख्‍या का पता नहीं है लेकिन सूचना के अनुसार हमले में चार से पांच उग्रवादी शामिल होसकते हैं।

सेना और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है और सैन्‍य अभियान अभी भी जारी है

आईजीपी एसडी सिंह जमवाल ने संवाददाताओं को बताया कि आतंकवादियों को एक परिवार के क्वार्टर में घुस गये थे।