मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों hospitals में निजी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएँ लेने पर विचार किया जा रहा है।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि पिछले कई वर्षों में सरकारी अस्पतालों से डाक्टर्स रिटायर हुए, लेकिन नई भर्ती नहीं हुई। इससे अस्पतालों में डाक्टर्स की कमी की स्थिति बनी।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इसके साथ हीए सेवानिवृत्त शासकीय चिकित्सकों और विशेषज्ञ निजी चिकित्सकों से सरकारी अस्पतालों में सुविधानुसार उनकी सेवा लेने पर विचार किया जा रहा है।
Follow @JansamacharNews