भारतीय सेना ने सोमवार को पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की। इसके कारण जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर सात पाकिस्तानी सैनिकों की मौत होगई और चार घायल हो गए।
शनिवार को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में एक भारतीय सैनिक की हत्या के बाद सेना ने यह जवाबी कार्रवाई की ।
एक वरिष्ठ सेनिक अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर के जगलोटे इलाके में सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की। इस बीच बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार दिया जो आज सुबह नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।
आकाशवाणी के अनुसार पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने कहा कि उड़ी सेक्टर के दुलानाजा क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की एक संयुक्त टीम ने पांच जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों को मार गिराया।
Follow @JansamacharNews