नई दिल्ली, 29 अप्रैल। भारतीय मौसम विज्ञानं विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी
की है कि अगले 2 दिनों के दौरान ओडिशा और बिहार में गंभीर हीटवेव की स्थिति बने रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञानं विभाग का कहना है कि अगले 2 दिनों के दौरान असम, त्रिपुरा, गुजरात, तमिलनाडु और पुदुचेरी में और 3 मई तक गोवा, केरल और कर्नाटक में गर्म और आर्द्र मौसम बना रहेगा।
अनुमान है कि अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में लू की स्थिति जारी रहेगी।
मौसम विज्ञानं विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों के दौरान तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में हालात बने रहेंगे। ये स्थितियाँ अगले दो दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम और गुजरात में भी जारी रहेंगी।
Follow @JansamacharNews