रायपुर, 01 मई। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज बुधवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार नक्सलवाद को बढ़ावा देती रही लेकिन विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा शासन के 4 महीने में ही 85 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया और 350 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभु श्री राम का ननिहाल है। कांग्रेस पार्टी ने 70 वर्षों से प्रभु श्री राम मंदिर के मुद्दे को लटकाकर रखा था। कांग्रेस के लिए सिर्फ वोट बैंक ही महत्वपूर्ण है।
बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का अर्थ है कि देश को नक्सलवाद और आतंकवाद से मुक्त कराना, गरीब के कल्याण की चिंता करना, देश को विकसित बनाना, जनजातियों के सम्मान की चिंता करना। कोरबा आज लापता सांसद के नाम से जाना जाता है लेकिन जनता एक बार सरोज जी को चुन कर देखे, सारी समस्याओं का समाधान आपके गांव आकर करेंगी।
Follow @JansamacharNews