हैदराबाद, 11 मई। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरणों का मतदान सम्पन्न हो चुका है जिसमें मोदी जी 190 सीटें पार कर चुके हैं और चौथे चरण में 400 पार की ओर मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है। कांग्रेस की गारंटी चीनी गारंटी है जो कभी पूरी नहीं होती है।
शाह ने आज शनिवार को तेलंगाना के चेवेल्ला और नगरकुरनूल में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस, बीआरएस और एआईएमआईएम की तुष्टीकरण की राजनीति पर जमकर निशाना साधा और पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया।
शाह ने कहा कि यह चुनाव दो खेमों में बंटा हुआ है, एक ओर एनडीए है जो मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है तो दूसरी ओर इंडी गठबंधन है जो राहुल गांधी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि एक ओर 12 लाख करोड़ के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस पार्टी और उनके घटक दल हैं और दूसरी ओर 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले मोदी जी हैं, जिन पर 25 पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है।
शाह ने कहा कि एक ओर विदेश में छुट्टी मनाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैं और वहीं दूसरी ओर 23 वर्षों बिना छुट्टी लिए जनता के काम करने वाले और सरहद पर देश के जवानों के साथ दिवाली मनाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री जी हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के नेता राहुल बाबा ने चुनाव की शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा से की थी। लेकिन 4 जून के बाद कांग्रेस ढूंढो यात्रा से समाप्त होने वाला है।
Follow @JansamacharNews