मुंबई, 27 जुलाई | गायक और गीतकार शंकर महादेवन की इच्छा है कि काश देश में लाइसेंसिंग और मनोरंजन कर सुविधाजनक हो जाए।
चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके महादेवन ने ‘रॉकफोर्ड’, ‘दिल चाहता है’, ‘रॉक ऑन’ और ‘जिंदगी मिलेगी न दोबारा’ के संगीत की रचना की है।
गायक ने आईएएनएस से कहा, “यह निरंतर विकसित होने वाला उद्योग है और इसमें काफी विकास हुआ है। चाहे वह संगीत उत्पादन की बात हो या गीत लेखन की। इसे अंतराष्ट्रीय पहचान मिल चुकी है और यह एक अच्छी बात है।”
उन्होंने कहा, “हमारे देश में काफी लाइव कार्यक्रम होते हैं और पहले से काफी ज्यादा संगीत समारोह होते हैं, हालांकि हम चाहते हैं कि काश लाइव संगीत के प्रचार के लिए लाइसेंसिंग और मनोरंजन कर थोड़े आसान हो जाएं।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews