मुंबई, 3 नवंबर | गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे की बायोपिक में नजर आ चुके अभिनेता-निर्देशक शशांक उदापुरकर बायोपिक ‘संभाजी 1689’ में छत्रपति शिवाजी के बड़े बेटे संभाजी भोसले का किरदार निभाते दिखाई देंगे। शशांक ने आईएएनएस से कहा, “अपनी दूसरी बायोपिक में मैं ऐतिहासिक शासक शिवाजी के बेटे संभाजी के किरदार में नजर आऊंगा। इस बार मैं बिल्कुल अलग तरह का किरदार निभा रहा हूं। शांत अन्ना से प्रचंड संभाजी। ‘अन्ना : किसान बाबूराव हजारे’ और ‘संभाजी’, दोनों दो विपरीत किरदार हैं और यह बदलाव अद्भुत है।”
राजेश एस. दुलगाज निर्देशित फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है।
दो क्रांतिकारी व्यक्तियों की बायोपिक पर काम करने के बारे में पूछे जाने पर शशांक ने कहा, “बायोपिक का फायदा यह होता है कि उनके किरदार बेहद सशक्त ढंग से लिखे होते हैं और लोगों को अंतिम परिणाम के बारे में पता होता है।”
उन्होंने कहा, “हमें तुरंत प्रतिक्रियाएं मिल जाती हैं। बायोपिक की दुनियाभर में सराहना होती है। आज के युवा सबसे अच्छे दर्शक हैं। उनके पास न केवल भारतीय फिल्म, बल्कि दुनियाभर की सिनेमा देखने के साधन हैं। वे बहुत जल्द निर्णय लेते हैं।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews