कोलकाता, 6 सितम्बर | जर्मनी की यात्रा पर गईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी म्यूनिख में बुधवार को कई बैठकों में शिरकत करेंगी तथा एक चर्चा सत्र में हिस्सा लेंगी। ममता पश्चिम बंगाल में निवेश को लेकर जर्मनी की यात्रा पर हैं। वेटिकन सिटी में मदद टेरेसा को संत की उपाधि देने को लेकर हुए कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद ममता पश्चिम बंगाल के कई उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को जर्मनी पहुंचीं।
म्यूनिख की यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री जर्मनी की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू के प्रतिनिधियों के साथ भी मुलाकात कर सकती हैं।
पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा तथा कोलकाता के महापौर सोवन चटर्जी ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट (बीजीबीएस) में शिरकत करने के लिए जर्मनी के निवेशकों व उद्योगपतियों को आमंत्रित किया है, जो कोलकाता में 20 जनवरी को आयोजित होगा। मित्रा व चटर्जी भी जर्मनी के दौरे पर हैं।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews