मुंबई, 4 अप्रैल | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा केंद्र और राज्य सरकारों के ‘खुले में शौच से मुक्त’ (ओडीएफ) कार्यक्रम के समर्थन के लिए उनकी प्रशंसा की है। अक्षय की आने वाली फिल्म का नाम ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ है। उन्होंने मध्य प्रदेश के खरगौन में एक शौचालय के निर्माण में हाथ बंटाया।
सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, ‘अक्षय कुमार का केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार के ओडीएफ प्रोग्राम को समर्थन देना सराहनीय।’ आगे उन्होंने लिखा, ‘उनका यह कदम युवाओं को स्वच्छ भारत मिशन के लिए प्रेरित करेगा।’
शिवराज ने सोमवार रात अक्षय कुमार के साथ अपनी कुछ फोटो भी ट्विटर पर साझा की।
अभिनेता ने मुख्यमंत्री के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपनी प्रशंसा के लिए उनका धन्यवाद दिया।
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, “प्रशंसा के लिए आपका धन्यवाद सर, इस मिशन के अच्छे काम और प्रयासों के लिए भी धन्यवाद।”
माना जा रहा है कि अक्षय के आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है।
Follow @JansamacharNews