भोपाल, 14 जून (जनसमा)। मध्यदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार सुबह भोपाल से मन्दसौर पहुँचे। मुख्यमंत्री मन्दसौर में जन-प्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के बाद ग्राम बड़वन के लिये रवाना हुए।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में पिछले दिनों हुए किसान आंदोलन की शुरूआत मंदसौर से हुई थी जहां हिंसा के दौरान कुछ लोगों की मृत्यु हो गई थी। मध्यप्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया था।
फोटो : शिवराज सिंह चौहान ग्राम लोध में मृतक किसान सत्यनारायण के पिता मांगीलाल को सांत्वना देते हुए।
ग्राम बड़वन में शिवराज ने मृतक कृषक घनश्याम धाकड़ के पिता दुर्गालाल धाकड़ और मृतक की पत्नी रेखा बाई से मुलाकात की। मुख्यमत्री ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए बताया कि उनके खाते में एक करोड़ रुपये की राशि पहुँचा दी गई है।
शिवराज सिंह चौहान मंदसौर जिले के ग्राम लोध भी पहुंचे जहां मृतक किसान सत्यनाराण के पिता मांगीलाल से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और संवेदनाएँ व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के मुखिया से कहा कि किसी प्रकार की चिंता न करें, मध्यप्रदेश सरकार पूरी तरह उनके साथ है। मुख्यमंत्री को मांगीलाल ने बताया कि उसकी जमीन गिरवी रखी हुई है तो उन्होंने कहा कि चिंता न करे गिरवी रखी जमीन छुड़वा देंगे।
उन्होंने मांगीलाल को बताया कि सरकार ने मुआवजे के रूप में एक करोड़ रूपये स्वीकृत किये है, राशि उनके बैंक खाते में जमा हो जाएगी। परिवार में जो भी नौकरी लायक होगा, उसे सरकारी नौकरी दी जायेगी। उन्होंने मांगीलाल से कहा कि कोई भी परेशानी आये, तो उनसे मिल सकते हैं।
Follow @JansamacharNews