भोपाल, 16 मई (जनसमा)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब अचानक खुद ही कचरा उठाना शुरू कर दिया तो वहां मौजूद लोग अपने को रोक नहीं पाए और सब लोग साफ-सफाई में जुट गए। शिवराज ने मंगलवार को अमरकंटक में स्वयं सफाई कर ‘समग्र स्वच्छता’ का संदेश दिया और अन्य लोगों के लिए प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को अमरकंटक में ‘नमामि देवि नर्मदे’-सेवा यात्रा की पूर्णता पर समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए थे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी कोई सार्वजनिक कार्यक्रम हो तो कार्यक्रम की समाप्ति के बाद कचरे की सफाई अनिवार्य रूप से की जाए। सफाई अभियान मंदिर परिसर, रामघाट सहित सम्पूर्ण पवित्र नगरी अमरकंटक में चलाया गया। सफाई अभियान में मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम ( स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री संजय-सत्येन्द्र पाठक की टीम, प्रशासनिक अधिकारी तथा आमजन ने भी अपना सहयोग दिया।
मुख्यमंत्री ने स्वच्छता को समुदाय के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि स्वच्छता के लिए हर नागरिक को स्वयं आगे आकर काम करना होगा और संकल्पित होकर जुटना होगा। समग्र स्वच्छता के लक्ष्य को इसी तरह प्राप्त किया जा सकता है। स्वच्छता को हरेक नागरिक और समुदाय अपनी आदत में शामिल करे।
Follow @JansamacharNews