रायपुर, 30 मई । शोभा टाह फाउण्डेशन (Shobha Tah Foundation ) बिलासपुर (Bilaspur) द्वारा अत्याधुनिक तकनीक से रोबोट नर्स (robotic nurse) का निर्माण किया गया है।
इस रोबोट नर्स (robotic nurse) का उपयोग रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के कोविड-19 (COVID-19)वार्ड में किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित रोबोट नर्स (robotic nurse) बनाने के लिए शोभा टाह फाउण्डेशन बिलासपुर की सराहना की और इसे कोविड-19 और विभिन्न संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए बहुत उपयोगी बताया।
यह रोबोट नर्स (robotic nurse) एक बार में एक निश्चित दूरी लगभग 90 फीट की लंबाई तक सामग्री का आदान.प्रदान करेगी।
रोबोट नर्स (robotic nurse) वार्ड में बिना मानव के मरीज तक आवश्यक दवाईयां, कपड़े सहित खान-पान की सामग्रियों को पहुंचाने के साथ-साथ वापस लाने की सुविधा से युक्त है।
इसके साथ ही रोबोट नर्स के माध्यम से अस्पताल में चिकित्सक तथा मरीज के बीच कैमरे तथा मोबाइल द्वारा फोटो, वीडियोग्राफी, वीडियोकॉलिंग तथा चैटिंग आदि भी की जा सकेगी।
इसके लिए चिकित्सक को मरीज के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। इस तरह मेन पॉवर के बिना रोबोट नर्स के माध्यम से मरीज तक आवश्यक सुविधाओं की सेवाएं जल्द से जल्द पहुंचायी जा सकेगी।
इससे वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकए नर्स तथा सफाईकर्मी आदि को भी इलाज आदि के कार्यों में काफी सहूलियत होगी।
Follow @JansamacharNews