कानपुर से वाराणसी के बीच वेग से बह रही गंगा नदी को तैर कर पार करने की चुनौती स्वीकार करने वाली जलपरी 11 वर्षीय श्रद्धा शुक्ला 1 सितंबर, 2016 को इलाहाबाद पहुंची। श्रद्धा ने 550 किलोमीटर की यह दूरी 10 दिनों में तैर कर पार करने की चुनौती स्वीकार की है।
