श्री अमरनाथजी ( Shri Amarnathji ) यात्रा के लिये पंजीयन कराने वालो को अपना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा।
एक जुलाई से शुरू होने होनेे वाली अमरनाथ यात्रा के लिये आन-लाइन पंजीयन की सुविधा शुरू हो गई है।
श्री अमरनाथजी ( Shri Amarnathji ) की पवित्र गुफा 14000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। पहुँचने के लिए पैदल चढ़ाई करनी होती है।
आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि श्री अमरनाथजी ( Shri Amarnathji ) यात्रा के लिये प्रतिदिन 500 तीर्थ यात्री अपना पंजीयन करा सकेंगे।
इनमें से ढाई सौ यात्री पहलगाम और ढाई सौ यात्री बालतल मार्ग से यात्रा पर जा सकेंगे।
श्री अमरनाथजी यात्रा ( Shri Amarnathji ) के लिये पंजीयन कराने वालो को अपना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा। साथ ही प्रतिव्यक्ति 250 रूपये का शुल्क देेना होगा।
जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलें वे उन्हें हाई अल्टीट्यूड सिकनेस का विकास कर सकता है।
इसके लक्षण है भूख में कमी, मिचली, उल्टी, थकान, कमजोरी, चक्कर आना, नींद में कठिनाई, नींद न आना और दृष्टिदोष, मूत्राशय की शिथिलता, एक तरफ पक्षाघात।
इस स्थिति में शरीर में धीरे-धीरे चेतना कम होती जाती है और मानसिक स्थिति में परिवर्तन, उनींदापन, सीने में जकड़न, तेजी से सांस लेने और हृदय गति में वृद्धि हो जाती है।
यदि उच्च ऊंचाई की बीमारी का समय पर इलाज नहीं किया जाता है, तो यह कुछ ही घंटों में घातक हो सकता है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी श्री अमरनाथ जी श्राइन डाॅट काॅम http://www.shriamarnathjishrine.com/ से ली जा सकती है।
Follow @JansamacharNews