नई दिल्ली, 22 मार्च | पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी को नवजोत सिंह सिद्धू के टीवी शो में काम करने से कोई समस्या नहीं है, बशर्ते यह संवैधानिक रूप से जायज है। सिद्धू के बारे में पूछे जाने पर कि क्या वह टीवी शो ‘कपिल शर्मा शो’ में काम जारी रखेंगे? राजधानी पहुंचे अमरिंदर ने कहा कि यदि यह संवैधानिक और कानूनी रूप से स्वीकार्य है, तो उन्हें इससे कोई समस्या नहीं है।
सिंह ने कहा, “मुझे यकीन है कि सिद्धू ने कुछ संवैधानिक विशेषज्ञों से भी संपर्क किया है।”
उन्होंने कहा कि वे कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श करेंगे।
उन्होंने कहा, “हर किसी को अपना व्यवसाय चलाने और पैसे कमाने का अधिकार है।”
पंजाब के मुख्यमंत्री ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की।
जेटली के साथ बैठक में सिंह ने पंजाब में समय पर और आसानी से गेहूं की खरीदी के लिए केंद्र सरकार से 20,683 करोड़ रुपये का नकद ऋण (सीसीएल) तत्काल जारी करने की मांग की है। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews