Delhi election 2020

दिल्ली चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी की सत्ता में पुनः वापसी के संकेत

एग्जिट पोल और ऑनलाइन सर्वे के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly elections) 2020 मैं आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सत्ता में पुनः वापसी के संकेत मिल रहे हैं।

दिल्ली  चुनाव 2020 (Delhi elections 2020) में मतदान समाप्ति तक 55 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने वोट डाले । वास्तविक आंकड़ा अभी मिलना बाकी है।

दिल्ली  चुनाव 2020 (Delhi elections 2020)  के वोटों की गिनती मंगलवार 11 फरवरी, 2020 को होगी।

सभी एक एग्जिट पोल का यह बता रहे हैं कि दिल्ली चुनाव 2020 (Delhi elections 2020) में आम आदमी पार्टी 50 से 60 सीटों के बीच चुनाव जीत सकती है।

दूसरी ओर एग्जिट पोल के निराशाजनक नतीजों को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली से चुने गए भाजपा के सांसदों की एक बैठक बुलाई है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly elections) के लिए शनिवार सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम 6 बजे समाप्त हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली  में एक करोड़ चालीस लाख से अधिक मतदाताओं के लिए 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए थे। 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 672 उम्मीदवार मैदान में हैं।

नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से सबसे अधिक 28 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जबकि सबसे कम चार व्यक्ति पटेल नगर सीट से चुनाव मैदान में रहै।

दिल्ली चुनाव 2020 (Delhi elections 2020) के लिए आज सुबह सबसे पहले मतदान करने वाले प्रमुख लोगों में राष्‍ट्रपति (President) रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) थे । राष्‍ट्रपति ने राष्‍ट्रपति भवन परिसर में एक मतदान केन्‍द्र में अपना वोट डाला।

दिल्‍ली के उप-राज्‍यपाल अनिल बैजल ने ग्रेटर कैलाश में मतदान किया।

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइंस इलाके में वोट डाला जबकि डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने पूर्वी दिल्‍ली में कृष्‍णानगर तथा डॉक्‍टर एस जयशंकर ने तुगलक क्रीसेंट इलाके में मतदान किया।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह ,  पूर्व उप-राष्‍ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शुरुआती दौर में वोट डालने वालों में शामिल थे।

दिल्ली देश का पहला राज्य होगा जहां 80 से अधिक उम्र के लोगों के लिए पोस्टल बैलट जैसे कई मतदाता.अनुकूल उपायों का प्रयोग किया गया वहीं 11 निर्वाचन क्षेत्रों में क्यूआर कोड मतदाता पर्ची का प्रयोग किया गया।

क्यूआर कोड मतदाता पर्ची वाले(QR code-enabled voter slips ) निर्वाचन क्षेत्र थे सुल्तानपुर माजरा, सीलमपुर, बल्लीमारान, बिजवासन, त्रिलोकपुरी, शकूर बस्ती, नई दिल्ली, रोहतास नगर, छतरपुर, राजौरी गार्डन और जंगपुरा ।