Silkyara Tunnel Rescue Operation : सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू की उम्मीदें बढ़ी हैं। प्रशासन के द्वारा सड़कों को दुरूस्त किया जा रहा है। इन्हीं सड़कों के माध्यम से श्रमिकों को रेस्क्यू के बाद अस्पताल या उनके आवास के लिए ले जाया जाएगा।
सिलक्यारा टनल (उत्तरकाशी), २८ नवंबर। सिलक्यारा टनल में पाइप में फंसे ऑगर मशीन के हेड को निकालने का कार्य पूरा कर लिया गया था।
इस संबंध में आज मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में सचिव उत्तराखण्ड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि अब मैनुअली काम करते हुए पाइप को कुल 55.3 मीटर पुश कर लिया गया है।
अपर सचिव (सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) एवं एम.डी (NHIDCL) महमूद अहमद ने बताया कि वर्टिकल ड्रिलिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक 44 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग कर ली गई है और आगे का कार्य भी तेज़ी से किया जा रहा है।